Kanke, Ranchi, Jharkhand

( A State Government University )

बीएयू में राष्ट्रीय एकता दिवस

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार की शाम राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई।

रांची कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके झा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। अंग्रेजों ने देश के सैंकड़ो टुकड़े़ कर दिए थे। ब्रिटिश इंडिया को धर्म के आधार पर दो भागों में बांट दिया गया। साथ ही 565 प्रिंसली स्टेट्स को स्वतंत्र घोषित कर दिया गया। इन प्रिंसली स्टेट्स का भारत में विलय कराने के उनके योगदान के कारण देशवासी उन्हें लौह पुरुष नाम से संबोधित करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डीके रूसिया ने की। कृषि महाविद्यालय के वार्डन डॉ नीरज कुमार तथा अभियंत्रण महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उत्तम कुमार ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ का लाइव प्रसारण किया गया।



Skip to content