बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन झारखंड में संचालित फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला के दो अंडर ग्रेजुएट छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सफलता सफलता मिली है। इस कॉलेज के पहले बैच के छात्र सूरज कुमार एवं अनूप कुमार भगत को कोच्चि स्थित केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशियन स्टडीज की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है।
परीक्षा में सूरज कुमार ने 15 वां और अनूप कुमार भगत ने 26 वां स्थान प्राप्त किया है। मास्टर इन फिशरीज साइंस (एमएफएससी) इन एक्वाटिक एनवायरनमेंट मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के तहत सूरज कुमार ने जल कृषि विषय और अनूप कुमार भगत ने मत्स्य पोषण विषय को चुना है। कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस, पनंगड़, कोच्चि में शामिल होंगे।
बताते चले की इस कॉलेज में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम चलाया जाता है। कॉलेज के पहले बैच 2017-21 में हाल में ही 20 अंडर ग्रेजुएट छात्रों को स्नातक की उपाधि दी गई है।
कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया सभी स्नातक छात्र काफी मेहनती और मेधावी हैं। सभी छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एवं आईसीएआर जेआरएफ परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इन्हें कॉलेज के शिक्षकों का हरसंभव मार्गदर्शन मिल रहा है। कॉलेज के छात्रों से आगे भी बड़ी सफलता की उम्मीद है।
इस सफलता पर कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ जगपाल, श्वेता कुमारी, ओम प्रकाश रवि, हरी ओम वर्मा, गुलशन कुमार, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ ताशोक, ज्ञानदीप, विसडम एवं डॉ जयराज ने हर्ष व्यक्त किया। दोनों छात्रों को बधाई दी।
.134/wp-content/plugins/wps-visitor-counter/styles/image/calculator/6.gif' alt='6'>
Total views : 944700
Your IP Address : 216.73.216.14